Snowfall In Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू, IMD ने किया ऑरेंज अलर्ट

By  Deepak Kumar January 31st 2024 08:23 AM

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल सहित चंबा के भरमौर, पांगी और लक्कड़मंडी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, नीचले इलाकों में बारिश का दौरा शुरू हो गया है।

इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज रात 1:00 के बाद प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

मैदानी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कई मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। 

अटल टनल रोहतांग में साउथ पोर्टल पर बर्फबारी के बीच फंसे कई वाहनॉ

 मंगलवार देर शाम अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भारी बर्फबारी शुरू हुई। इस वजह से कई वाहन फंस गए हैं। इसके कारण अटल टनल से धुंधी तक वाहनों की लाइन लग गई। वहीं, बर्फबारी का दौर शुरू होते ही डीएसपी मनाली केडी शर्मा अटल टनल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पर्यटक वाहन चालकों को स्थानीय पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है।

Related Post