1864 में बने जीसस एंड मैरी चेल्सी स्कूल में घूमता है सिर कटे घुड़सवार का भूत, लोग और बच्चे आज भी खाते है खौफ

इस स्कूल में भूत की कहानी को लेकर कहा जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में एक कोचमैन, स्कूल के पास रहा करता था। जिसकी एक अज्ञात दुर्घटना में मौत हो गई। माना जाता है कि तभी से सफेद घोड़े पर सवार होकर सिर कटा घुड़सवार यहाँ कई लोगों को दिखाई देता है।

By  Rahul Rana May 11th 2023 11:27 AM

शिमला: 159 साल पुराने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी चेल्सी स्कूल का इतिहास जितना पुराना है उतनी ही कहानियाँ इस स्कूल के साथ जुड़ी है। इस स्कूल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा और पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर, जो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी भी हैं ने यहाँ पढाई की है। देवदार के पेड़ों की सुंदर वादियों में बने इस स्कूल की भूतिया कहानी लोगों को आज भी डराती है। 



इस स्कूल में भूत की कहानी को लेकर कहा जाता है कि अंग्रेजों के जमाने में एक कोचमैन, स्कूल के पास रहा करता था। जिसकी एक अज्ञात दुर्घटना में मौत हो गई। माना जाता है कि तभी से सफेद घोड़े पर सवार होकर सिर कटा घुड़सवार यहाँ कई लोगों को दिखाई देता है। एक व्यक्ति गुलाब का फूल लेकर आता है और सुंदर लड़की को देता है। जो लड़की गुलाब को स्वीकार कर लेती है। वह व्यक्ति उसे अपने साथ ले जाता है। जब भी शुक्रवार के दिन 13 तारीख आती है तो आज भी इस कहानी के जानकर अभिभावक अपने बच्चों को बचने के उपाए बताते हैं। 




इस कहानी में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है लेकिन इस स्कूल में कई ऐसी घटनाएं हुई जो इस भूतिया कहानी पर कुछ हद तक विश्वास करने को मजबूर कर देती है। 2012 में स्‍कूल से दो लड़कियां रहस्‍यमयी परिस्थितियों में गायब हुई ओर स्कूल से थोड़ी दूर काळी ढांक में मृत पाई गई थी। दोनों लड़कियां छठी कक्षा की छात्राएं थी। 2019 में इसी स्कूल की छात्राओं की बस हादसे में मौत हो गई थी। लेखिका मिनाक्षी चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक "The Ghost Stories of Shimla Hills" में भी इस बारे में पुरा जिक्र मिलता है।

Related Post