Himachal Weather warning : प्रदेश में 28 जुलाई तक भारी बारिश का Yellow Alert, नदी नालों के नजदीक ना जाने की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश का येल्लो अलर्ट जारी किया है।
शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौट पाया है। ऐसे में मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश का येल्लो अलर्ट जारी किया हैं। विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
_642210cc491ddaf8a316d08253de0cf0_1280X720.webp)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई तक प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है उन्होंने बताया कि जुलाई माह में 385 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि 109 फ़ीसदी ज्यादा है। येलो अलर्ट के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है जिससे लोगों को नदी नालों के समीप जाने से बचना चाहिए।
_db7757fc101e8c19eaffc5f3d0ebe5b9_1280X720.webp)
आपको बता दें कि प्रदेश के अंदर बरसात के कहर से 600 से ज्यादा सड़के व 4 नेशनल हाईवे फिलहाल बंद है। 359 बिजली ट्रांसफार्मर 324 जल परियोजनाएं अभी भी बहाल नहीं हुई है।
_af44634e27787ac88cac7c1c88ee124a_1280X720.webp)