यमुनानगर में भीषण सड़क हादसा, ओवरलोडेड डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, महिला की मौत, ट्रक चालक फ़रार !
बाइक सवार जगाधरी से बिलासपुर की तरफ जा रहे थे ट्रक मिट्टी से भरकर जगाधरी की तरफ जा रहा था। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है
यमुनानगर जिले के बिलासपुर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव फेरूवाला के पास बिलासपुर-जगाधरी हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ने सामने से आ रही बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार कई मीटर तक ट्रक के नीचे घसीटते रहे। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से डीजल बह गया।


देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई और ट्रक के नीचे दबी बाइक भी जलकर ख़ाक हो गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई उसे राहगीरों की मदद से ट्रक के नीचे से खींचकर बाहर निकाला गया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पति को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने ट्रक की आग बुझाई और बिलासपुर थाने को हादसे की सूचना दी।


जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सवार जगाधरी से बिलासपुर की तरफ जा रहे थे ट्रक मिट्टी से भरकर जगाधरी की तरफ जा रहा था। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है।


बाइक को ट्रक के नीचे से निकलने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। क्रेन के सहारे बाइक को बिलासपुर थाने पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस दंपति की पहचान करने में जुट गई है तो दूसरी तरफ ट्रक के मालिक से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।