यमुनानगर से भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद, दो मामलों में महिला सहित तीन हुए गिरफ्तार !
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को प्रताप नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया है. दोनों उत्तर प्रदेश से चरस लाकर यमुनानगर में सप्लाई कर रहे थे. महिला को एक गाड़ी से प्रताप नगर में छोड़ा गया था और उसके पास बरामद 2 किलो चरस को उसे किसी सप्लायर को देना था
Baishali
March 7th 2025 03:32 PM

यमुनानगर: तीन अलग अलग मामलों में पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम चरस और 2 किलो गांजे के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को काबू किया है. बरामद किए गए नशे की मार्केट में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है.

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को प्रताप नगर इलाके में गिरफ्तार किया गया है. दोनों उत्तर प्रदेश से चरस लाकर यमुनानगर में सप्लाई कर रहे थे. महिला को एक गाड़ी से प्रताप नगर में छोड़ा गया था और उसके पास बरामद 2 किलो चरस को उसे किसी सप्लायर को देना था. लेकिन सप्लाई होने से पहले ही सीआईए स्टाफ वन ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि महिला से पहले प्रताप नगर इलाके के ही एक व्यक्ति को पुलिस ने 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था. शुरुआती पूछताछ में दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है लेकिन पुलिस का मानना है कि इनके तार जुड़े जरूर हो सकते हैं. ऐसे में इस मामले को लेकर अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

वहीं एक दूसरे मामले में यमुनानगर रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो तीन से बिहार निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया हुआ था, इसी बीच पुलिस की नजर इस युवक पर पड़ी और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो से अधिक गांजा पत्ती बरामद हुई. हालांकि यह व्यक्ति बिहार से इस नशीले पदार्थ को लेकर यमुनानगर पहुंचा था और प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति की इंतजार कर रहा था. इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.