Jalandhar Fire: जालंधर में एक ही परिवार के 5 सदस्य जले जिंदा, फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा

जालंधर में देर रात एक घर में आग लगने का मामला सामने आया। आग लगने की इस घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की जलने से मौत हो गई है।

By  Rahul Rana October 9th 2023 11:00 AM

 ब्यूरो : जालंधर में देर रात एक घर में आग लगने का मामला सामने आया। आग लगने की इस घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की जलने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद किसी तरह घायलों को आग की लपटों से बाहर निकाला गया।आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।




मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल अस्पताल में पांच शव रखे हुए थे। हालांकि घर के एक व्यक्ति, जिसका नाम इंद्रपाल बताया जा रहा है, का इलाज चल रहा था। व्यक्ति को 80 प्रतिशत से अधिक इंदरपाल ब्लाइट का सामना करना पड़ा। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। 


ऐसे हुआ हादसा

यह घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 की है। देर रात एक घर में कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। घर के अंदर मौजूद वृद्ध, उनके बेटे, बहू और दो पोतियों व एक पोते को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते इस हादसे का शिकार बुजुर्ग की पत्नी घर के बाहर बैठी थी, वह सुरक्षित है।


मृतकों की हुई पहचान 

मृतकों की पहचान रुचि, दीया, अक्षय, यशपाल घई और मंशा के रूप में हुई है। जबकि यशपाल पुत्र इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात उसे डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया। उनकी भी मौत हो चुकी है। 



Related Post