Lok Sabha Election 2024: मैं नहीं खाती हूं गोमांस और..., कंगना रनौत बोली - फैलाई जा रही निराधार अफवाहें

By  Deepak Kumar April 8th 2024 04:30 PM

ब्यूरोः अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में है। कंगना का नॉनवेज खाने को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा कि वह गोमांस या किसी अन्य प्रकार के लाल मांस का सेवन नहीं करती हैं। 

इसको लेकर कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं गोमांस या किसी अन्य प्रकार के लाल मांस का सेवन नहीं करती हूं। यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से निराधार अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मैं वह लंबे वक्त से योग और आयुर्वेदिक पद्धति को प्रमोट कर रही हैं।

आगे उन्होंने लिखा कि अब दशकों तक मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसी रणनीति काम नहीं करेगी। मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम।"

बता दें महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक बार एक ट्वीट में कहा था कि उन्होंने गोमांस का आनंद लिया और खाया, जिससे आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उनके हालिया टिकट आवंटन पर विवाद पैदा हो गया। वहीं, भाजपा ने कंगना रनौत को आगामी लोकसभा चुनाव में मंडी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

Related Post