Lok Sabha Election 2024: गौतम गंभीर के बाद अब जयंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, बताई ये वजह

By  Deepak Kumar March 2nd 2024 03:41 PM

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और हजारी बाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने जेपी नड्डा से चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है। बता दें इससे पहले आज यानी शनिवार की सुबह पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट किया है कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।

उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पिछले 10 वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा मुझे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व प्रदान किए गए कई अवसरों पर आभार जताया है। उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिन्द 


बता दें इससे पहले पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चिट्ठी लिखकर राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि मैं भविष्य में क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। आगे अपनी पोस्ट में उन्होंने दिल्ली की जनता की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया।

Related Post