MP News: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग हुए घायल
ब्यूरोः मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार हरदा के मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। ये हादसा आज यानी मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर उछल कर दूर गिरे। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। अभी भी रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं। इस धमाके के बाद 60 घरों में आग लग गई। धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हादसे में 25 से ज्यादा घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। हरदा के आसपास 7 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।
उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक कर घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं, साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
बैठक में सीएम ने बताया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं तथा 50 एंबुलेंस और पहुंच रही है। भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं।