पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने के शौकीन 15 मार्च से से जा सकेंगे धर्मशाला के त्रियुंड

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पर्यटक पहाड़ो की तरफ रुख करते हैं। बारिश की कम संभावनाओं को देखते हुए पहाड़ों में घूमने के शौकीन पर्यटकों के लिए धर्मशाला का प्रसिद्ध त्रियुंड ट्रैक 15 मार्च से खोल दिया जाएगा। गर्मियों के मौसम में यहां हजारों की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक आते हैं।

By  Jainendra Jigyasu March 11th 2023 02:07 PM -- Updated: March 11th 2023 02:10 PM

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पर्यटक पहाड़ो की तरफ रुख करते हैं। बारिश की कम संभावनाओं को देखते हुए  पहाड़ों में घूमने के शौकीन पर्यटकों के लिए धर्मशाला का प्रसिद्ध त्रियुंड ट्रैक 15 मार्च से खोल दिया जाएगा। गर्मियों के मौसम में यहां हजारों की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक आते हैं। बारिशों और भारी हिमपात होने के कारण दिसंबर से गर्मियों तक इस ट्रैक को बंद कर दिया जाता है। गर्मियों का मौसम शुरू होने से लेकर दिसंबर तक पर्यटक यहां ट्रैकिंग का आनंद लेते हैं।

 कांगड़ा जिला के पर्यटन विभाग के जिला उपनिदेशक ने इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि  15 मार्च तक त्रियुंड ट्रैक को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान गलू चेकिंग पोस्ट पर त्रियुंड जाने वाले पर्यटक और स्थानीय लोगों का पंजीकरण करने के बाद उन्हें आगे भेजा जाएगा। त्रियुंड जाने वाले पर्यटकों को अपने साथ प्रशिक्षित गाइड ले जाना चाहिए।  




Related Post