बजट सत्र की तैयारी जोरो पर, 14 से 23 मार्च चलेगा सत्र, 29 मार्च को पारित होगा राज्य बजट

हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। मौजूदा सुखविंदर सरकार के पहले बजट सत्र की तैयारियां जोरो पर है। 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में 18 बैठकें रखीं गई हैं।

By  Jainendra Jigyasu March 10th 2023 03:09 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार का पहला बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। मौजूदा सुखविंदर सरकार के पहले बजट सत्र की तैयारियां जोरो पर है। 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में 18 बैठकें रखीं गई हैं।  

  बजट सत्र शुरू होने से पहले ही सता पक्ष और विपक्ष के बीच पलटवार शुरू हो गए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि  बजट सत्र में राज्य सरकार और विपक्ष में जबरदस्त तकरार और हंगामा देखने को मिल सकता है।   

बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने पत्रकारों से  बताया की 17 मार्च को सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे। 24 मार्च को गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित किया गया है। जबकि 20, 21, 22 और 23 मार्च चार दिन बजट पर चर्चा की जाएगी। 27, 28, 29 मार्च को अनुदान की मांगों पर चर्चा की जाएगी।  29 मार्च को बजट पारित कर दिया जाएगा।  

पठानिया ने बताया कि इस बार विधानसभा सदस्यों द्वारा अभी तक 543 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं भेजी गई हैं। जिनमें से 391 ऑनलाइन वह 152 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं।  इसमें से अधिकतर प्रशन नियमानुसार सरकार को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिए गए हैं।  189 आतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है इसमें से 164 ऑनलाइन 25 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। 


Related Post