20 मार्च तक पंजाब में इंटरनेट बंद, कौमी इंसाफ मोर्चा ने एयरपोर्ट रोड किया जाम, भारी पुलिस बल तैनात

बीते कल से पंजाब में माहौल काफी बिगड़ा हुआ है। अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाए हुए है। ऐसे में मोहाली में भी कौमी इंसाफ मोर्चा ने एयरपोर्ट रोड पर जाम लगा दिया है।

By  Rahul Rana March 19th 2023 11:49 AM


ब्यूरोः पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पिछले कल से लगातार सर्च अभियान चलाए हुए है। लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐसे में अब अमृतपाल की रिहाई की मांग को लेकर कुछ समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। 

मोहाली में हालात तनाव पूर्ण

इस समय मोहाली में हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं। पिछले 20 घंटे से कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। माहौल को तनाव पूर्ण होता देख मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। हालांकि कार्यकर्ता लगातार अमृतपाल की रिहाई को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। 


धरने पर बैठे प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक अमृतपाल की रिहाई नहीं की जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ऐसे में अगर पंजाब पुलिस अमृतपाल की रिहाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेवारी खुद सरकार की होगी। 

मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं 



कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। पुलिस भी उस पर नजर बनाए हुए है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन मामले की जांच ऑपरेशन सेल को दी जा चुकी है। ऐसे में अब पंजाब में कल यानि 20 मार्च तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी। ताकि किसी भी तरह से माहौल खराब ना हो। 

Related Post