हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही! कुल्लू में बादल फटा, मौहल खड्ड में लुढ़के वाहन, लडभड़ोल में नाले का मलबा घरों में घुसा

ब्यूरो: कुल्लू के पास मोहल में रविवार सुबह बादल फट गया. बादल फटने से इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिला. वहीं मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र में भी बारिश का कहर देखने को मिला.

By  Shagun Kochhar June 25th 2023 02:23 PM

ब्यूरो: कुल्लू के पास मोहल में रविवार सुबह बादल फट गया. बादल फटने से इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिला. वहीं मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र में भी बारिश का कहर देखने को मिला.


कुल्लू में बादल फटने से तबाही

बादल मोहल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बादल फटने से मोहल खड्ड का जलस्तर बढ़ गया और पानी के सैलाब में कई वाहन बह गए और भारी नुकसान हुआ. वहीं जलस्तर बढ़ते ही लोग अपने जान बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे. वहीं जलस्तर गिरने के बाद जेसीबी की मदद से वाहनों को बाहर निकाला  गया.


लडभड़ोल में नाले का मलबा घर में घुसा

वहीं मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र में बीते शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी कहर बरपाया है. जहां क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर है. वहीं कई जगहों पर काफी नुकसान भी हुआ है. लडभड़ोल क्षेत्र के खददर-बल्हडा में भारी बारिश के कारण नाले का सारा मलबा घर में जा घुसा. वहीं सियूण में घर का सारा ढंगा नीचे लैंडस्लाइड की वजह से सड़क पर आ गिरा है. 



लोगों को हुआ भारी नुकसान

लडभड़ोल क्षेत्र की सड़कों की बात की जाए तो बैजनाथ-कांडापतन, लडभड़ोल-सांडापतन सियूण-भराडपटट सडक बंद है. वहीं खददर-बल्हडा निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे जब वो उठा तो देखा कि भारी बारिश के कारण सड़क में निजी कंपनी द्वारा खोदी गई नाली की वजह से नाली ब्लॉक हो गई और सारा मलबा उनके घर पर आ गिरा. जिससे उनके घर के आसपास मिट्टी की वजह से दलदल बना गया. जिसमें उनकी बाइक धंस गई है. वहीं सियूण निवासी नरेंद्र कुमार का सड़क के साथ लगता डंगा भारी बारिश के कारण लैंडसइडिंग की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया और सारा मलबा साथ लगती सड़क में जा गिरा, जिसकी वजह से पीड़ित को काफी नुकसान हुआ.



Related Post