Mukhtar Ansari News: पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा अब्बास अंसारी, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी
Deepak Kumar
April 9th 2024 03:15 PM --
Updated:
April 9th 2024 03:18 PM
ब्यूरोः सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ने की अनुमति दे दी है। अब्बास अंसारी की कब्र पर 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ा जाएगा, जिसमें उसका बेटा अब्बास अंसारी भी शामिल होगा। बता दें सुप्रिम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को तीन दिनों की अंतरिम जमानत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अब्बास अंसारी को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उसके गाजीपुर स्थित घर ले जाया जाएगा और 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को अब्बास अंसारी को अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दी है। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को निर्देश दिया कि इस दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगे।