Kisan Andolan: किसानों और केंद्र के बीच कल चंडीगढ़ में होगी तीसरे दौर की बातचीत, शंभू बॉर्डर पर डटे किसान
ब्यूरो : किसानों की केंद्र से कल चंडीगढ़ में शाम करीब 5 बजे तीसरे दौर की बातचीत को लेकर किसान नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवण सिंह पंधेर यहां मीडिया को मीटिंग और आंदोलन को लेकर जानकारी दी।
#WATCH: मीडिया कर्मियों से मारपीट करने की खबरों पर बोले किसान नेता- OB Van के पास वॉलिंटियर्स की नियुक्ति होगी...
Posted by PTC News - Haryana on Wednesday, February 14, 2024
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर का बयान।
आज पंजाब सरकार के अधिकारियों एडीजीपी जसकरन सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
जिसमे यह तैह किया गया की कौन कौन से नेता केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेगे।
पत्रकारों को जिन्हें चोटे लगी है उनसे माफी मांगते है, और उनकी हर तरह से मदद की जाएगी।
हम यूनियन के प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाएंगे ताकि किसी भी पत्रकार के साथ मारपीट न हो।
बता दे कि एएनआई के पत्रकारों के साथ किसानों द्वारा मारपीट की गई थी।
कल केंद्रीय मंत्रियों के साथ चंड़ीगढ़ के सेक्टर 26 के महात्मा गांधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 5 बजे बैठक होगी।
केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यनंद राय के साथ कल बैठक होगी।
कल की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा की दिल्ली कूच करना है या नही।
कल की बैठक तभी सफल होगी यदि केंद्र सरकार हमारी मांगो को लेकर कोई प्रस्ताव लेकर आएगी।
पीएम मोदी से अपील हैं कि यदि हम पीसफुल तरीके से बैठे है तो हमारे ऊपर सैलिंग न की जाए।
यूपी और महराष्ट्र में जिन यूनियनों ने हमे समर्थन दिया उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
आज हमने सभी को पीसफुल तरीके से अपील की कि आगे नही बढेंगे। जिसके बाद आज किसान बॉर्डर पर पीसफुल तरीके से बैठे रहे।
इसके वाबजूद हमारे ऊपर सैलिंग की गई। जिसके बाद हमारे लोगो द्वारा जवाब दिया गया।