करनाल में पटरी से उतर गई ट्रेन, बजरी पर घिसटती रही, बाल-बाल बचे यात्री !

ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरने के बाद भी करीब 500 से 700 मीटर तक बजरी पर चलता गया। डिब्बे में 50 यात्री सवार थे, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है...

By  Baishali February 25th 2025 03:18 PM

करनाल: नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच आज दोपहर एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के बाद भी डिब्बा करीब 500 से 700 मीटर तक बजरी पर चलता गया। डिब्बे में 50 यात्री सवार थे, हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है।


ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी और हादसा अंबाला से दिल्ली की ओर जाने वाली मुख्य रेलवे लाइन पर हुआ है. घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर तक प्रभावित रही।


इस बीच सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए गए। बताया गया है कि तकनीकी खामियों की वजह से ये हादसा हुआ है। फिलहाल, डिब्बे को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

Related Post