कंगना रनौत मामले पर सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ी मुश्किलें, महिला आयोग ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, की ये मांग
ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले पर महिला आयोग ने कांग्रेस नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि एनसीडब्ल्यू सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने ईसीआई को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें।
ये है मामला
बता दें कि कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने 25 मार्च को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर एक अश्लील तस्वीर पोस्ट कर भद्दा कमेंट किया गया था। इस पोस्ट के वायरल होने पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा। वहीं, ट्रोलिंग होने के कुछ देर बाद कांग्रेस नेत्री के अकाउंट से उसे हटा लिया गया। उधर, इस मामले पर सफाई देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) का किसी और को एक्सेस मिल गया, जिसके बाद उससे बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। हालांकि, उस पोस्ट को हटा दिया गया है।