पेपर लीक मामले को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र, सरकार को दिया अल्टीमेटम

By  Arvind Kumar August 10th 2021 03:08 PM

झज्जर। (प्रवीण अहलावत) झज्जर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं। भारी संख्या में एकत्रित होकर छात्रों ने रोहतक रोड से लेकर जिला सचिवालय तक रोष प्रदर्शन किया। छात्रों ने नायब तहसीलदार के मार्फत जिला आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल 7 व 8 अगस्त को हरियाणा में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती (Constable Recruitment) की परीक्षा में पेपर लीक होने के चलते भर्ती की परीक्षा को रद्द करके आगे आने वाले समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। छात्रों ने कहा कि सरकार हमें लगातार भ्रमित कर रही है सरकार हमें स्पष्ट करें कि उसे पेपर लेना है या नहीं?

छात्रों ने कहा कि भर्ती के लिए आयु वर्ग होता है, सुनिश्चित आयु वर्ग का छात्र ही अपना फार्म भर सकता है लेकिन सरकार न तो फार्म भरने की आयु बढ़ा रही है और न ही कोई भी भर्ती पूरी कर रही। सरकार यह स्पष्ट करे कि उसे यह पूरी भर्ती 2024 के चुनाव तक लंबित रखनी है या पूरी करनी है।

आपको बता दें कि हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती को सरकार तीन बार रि-एडवर्टाइज कर चुकी है और बार-बार दोबारा से फार्म निकालकर पेपर की तिथि कई बार बदल चुकी है लेकिन भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। छात्रों का आरोप है कि वे कब तक अपनी तैयारी करें क्योंकि पेपर तो अपने समय पर हो नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- शहीदों के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

छात्रों ने कहा कि जो भी इस पेपर लीक मामले में सम्मिलित हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, चाहे इसमें एचएसएससी के कर्मचारी हो, चाहे अन्य। छात्रों ने कहा कि हमें पेपर की तैयारी करते 4 से 5 साल हो जाते हैं लेकिन भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती और ऐसे में हमारी उम्र भी निकल जाती है और हम भर्ती प्रक्रिया के लिए अमान्य हो जाते हैं।

छात्रों ने कहा कि पुलिस प्रशासन धांधली में सम्मिलित व्यक्तियों को पकड़ तो लेती है लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ग्राम सचिव का पेपर में भी कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। छात्रों ने प्रशासन को 1 हफ्ते का समय दिया और कहा कि अगर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो एक सप्ताह के बाद हम सड़कों पर उतर आएंगे।

Related Post