Thu, Jul 10, 2025
Whatsapp

अनिल विज बोले- आने वाले समय में सभी अस्पताल होंगे अपग्रेड, ब्लू प्रिंट तैयार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 16th 2021 10:57 AM
अनिल विज बोले- आने वाले समय में सभी अस्पताल होंगे अपग्रेड, ब्लू प्रिंट तैयार

अनिल विज बोले- आने वाले समय में सभी अस्पताल होंगे अपग्रेड, ब्लू प्रिंट तैयार

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम फैसले लिए हैं। प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस को लेकर हरियाणा सरकार अपने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 30 जून तक सफाई अभियान चलाएगी। इस दौरान जो कार्य किए जाएंगे वह भविष्य के लिए मेंटेन रखने के भी आदेश दिए गए हैं । अनिल विज ने कहा कि सभी हस्पतालों में साफ पानी के लिए आरओ की व्यवस्था हो, सभी टंकियां साफ की जाए, प्लांटेशन करवाए जाए, टूट-फूट व रंग मरम्मत का कार्य करवाया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा जिसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। हर हस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। हर बेड ऑक्सीजन बेड होंगे और हर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था की जाएगी। सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। यह भी पढ़ें- अकाली नेता सुखबीर बादल को पुलिस ने हिरासत में लिया यह भी पढ़ें- अब एक जुलाई से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल अनिल विज ने कहा कि अस्पतालों में कैटरिंग की व्यवस्था भी हरियाणा सरकार करने जा रही है क्योंकि इस वेव में यह महसूस किया गया कि मरीजों को दवाई की उपलब्धता तो थी लेकिन खाने पीने की चीजों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK