अनिल विज ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा पर कसा तंज
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के किसानों के मसले को शीघ्र न सुलझाने पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि शैलजा तो ऐसे कह रही है, जैसे ये आंदोलन कांग्रेस ही कर रही है। विज ने कहा कि कांग्रेस किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर सब कुछ कर रही है।
पंजाब में भाजपा नेताओं के साथ एक बार फिर हुई बदसलूकी पर बोलते हुए विज ने कहा कि आंदोलन दिन प्रतिदिन हिंसक होता जा रहा है और महात्मा गांधी के देश में इस प्रकार से हिंसात्मक आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती है।