अनंतनाग एनकाउंटर में लश्कर कमांडर निसार डार ढेर, कुलगाम में भी एक आतंकी को सेना ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर की वादियां आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठीं। एक साथ दो इलाकों में हुई मुठभेड़ से स्थानीय निवासी दहशत में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मुठभेड़ अनंतनाग ज़िले के सिरहामा इलाके में हुई तो दूसरी मुठभेड़ कुलगाम में हुई। दोनों ही एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के हाथ कामयाबी लगी है। कुलगाम में एनकाउंटर में जहां प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। यहां 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। वहीं, सेना के जवानों ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार को ढेर कर दिया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग जिले में चल रही मुठभेड़ के देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। सिरहामा में आतंकियों के एकत्र होने की जानकारी मिली थी आईजी ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा में आतंकियों के एकत्र होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन वह नहीं माने। नागरिकों की हत्या और सुरक्षाबलों में हमले में शामिल था जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसकी पहचान लश्कर-ए-तायबा का स्थानीय सरगना निसार डार के तौर पर हुई। वह नागरिकों की हत्या और सुरक्षाबलों में हमले में शामिल था। कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के घेरे जाने की सूचना है। मौके पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं, जिसका सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देते हैं। पिछले दिनों बुधवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।