Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

असंध बीच बाजार से एटीएम ले उड़े चोर, चौकीदारों को बनाया बंधक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 01st 2020 04:58 PM
असंध बीच बाजार से एटीएम ले उड़े चोर, चौकीदारों को बनाया बंधक

असंध बीच बाजार से एटीएम ले उड़े चोर, चौकीदारों को बनाया बंधक

करनाल। तीन हथियारबंद लुटेरों ने दो चौकीदारों को बंधक बनाकर नगर के सालवन चौक में स्थित ओबीसी बैंक का एटीएम उखाड़ लिया। एटीएम में तकरीबन सात लाख रुपए की राशि थी। जैसे ही सूचना नगर में फैली तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई। कई सीसीटीवी कैमरों और चौकीदारों की निगहबानी में स्थित इस एटीएम को उखाड़ने की इस वारदात से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। [caption id="attachment_392581" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | ATM Theft Karnal | ATM loot in Assandh Market असंध बीच बाजार से एटीएम ले उड़े चोर, चौकीदारों को बनाया बंधक[/caption] थाना प्रभारी सुरेंदर सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात आज सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास की है। उन्होंने बताया कि इस लूट की वारदात में तीन हथियारबंद लुटेरों के हाथ होने की जानकारी है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह पूरे प्रदेश में सक्रिय है और ऐसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। [caption id="attachment_392580" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | ATM Theft Karnal | ATM loot in Assandh Market असंध बीच बाजार से एटीएम ले उड़े चोर, चौकीदारों को बनाया बंधक[/caption] गौरतलब है कि यह एटीएम मशीन पिछले कई दिनों से खराब थी और सुबह ही बैंक अधिकारियों द्वारा उसमे कैश डाला गया था। थाना प्रभारी सुरेंदर सिद्धू ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए एसपी करनाल द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही चोरों को दबोच लिया जायेगा। यह भी पढ़ें: पिता की इस लत की वजह से नहीं हो रही थी शादी तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK