Advertisment

गुब्बारा फुलाते समय बच्चे के मुंह में ही फट गया, दर्दनाक मौत

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
गुब्बारा फुलाते समय बच्चे के मुंह में ही फट गया, दर्दनाक मौत
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) एक परिवार में शादी का माहौल उस समय अचानक मातम में बदल गया जब शादी समारोह में शिरकत करने आये एक पांच साल के मासूम बच्चे की गुबारा फुलाते समय मौत हो गई। बच्चा फूटे गुब्बारे को मुंह के अंदर फूला रहा था की अचानक गुब्बारा मुंह के अंदर ही फूट गया और उसका टुकड़ा उसकी सांस की नली मे फंस गया और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। अब घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
Advertisment
Balloon घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है दरअसल 5 साल का मासूम अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में मामा की शादी में शिरकत करने के लिये आया था और 26 जनवरी को उसके मामा को शादी थी। लेकिन अभी शादी के बाद के रीति-रिवाज चल रहे थे। इस बीच 5 साल का मासूम अनुज और बच्चों के साथ गुब्बारे से खेल रहा था की अचानक उसका गुब्बारा फूट गया। लेकिन बच्चे ने गुब्बारे को दोबारा मुंह के अंदर खींच कर फुलाने का प्रयास किया लेकिन गुब्बारा मुंह में ही फट गया और उसका कुछ टुकड़ा बच्चे की सांस की नली में चिपक गया जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। publive-image बच्चे की तबीयत बिगड़ता देख उसके परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गये लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : हाईटेंशन लाइन की वजह से घर पर हुआ ब्लास्ट, युवक झुलसा publive-image वहीं इस मामले में जब सिविल अस्पताल के डॉकटर योगेश गुप्ता से बात की उन्होंने बताया कि यह हैरान करने वाला केस है। डाक्टर योगेश के मुताबिक बच्चे के अभिभावक यदि खेलते समय ध्यान रखते तो बच्चे को सही समय पर इलाज मिल जाता तो शायद वह बच सकता था।-
-haryana-news marriage ptc-news-haryana hindi-news faridabad-child-death
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment