Advertisment

किसानों के बाद युवाओं के हक में आए बलराज कुंडू

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसानों के बाद युवाओं के हक में आए बलराज कुंडू
Advertisment
रोहतक। बेरोजगारी से बुरी तरह तंग आ चुके सैंकड़ों नौजवानों ने महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से मिलकर उनको अपना दुःख दर्द सुनाया तो कुंडू ने उनको आश्वासन दिया कि वे हर मंच पर पूरी मजबूती से उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
Advertisment
publive-imageकुंडू ने कल 17 सितंबर को युवाओं द्वारा मनाए जा रहे युवा बेरोजगार दिवस में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया और नौजवानों से इस मुहीम को मजबूती से चलाने का आह्वान भी किया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पढ़े-लिखे युवाओं की ये हालत हो गयी है। Balraj Kundu Supports Unemployed Youth National unemployment day (3) publive-imageनिर्दलीय विधायक ने कहा कि देश-प्रदेश को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिससे न केवल युवा बल्कि किसान, मजदूर, कमेरा, छोटा दुकानदार और व्यापारी तथा कर्मचारी सभी वर्ग बुरी तरह तंग हो चुके हैं तथा इस तानाशाही सरकार से पिछा छुड़ाना चाहते हैं।
Advertisment
Balraj Kundu Supports Unemployed Youth National unemployment day (3) यह भी पढ़ें: संपत्ति की रजिस्ट्री को लेकर नया नियम, पहले करना होगा ये काम
Advertisment
यह भी पढ़ें: हरियाणा से चंडीगढ़ के लिए बस सेवाएं बहाल कुंडू से मिलने आये युवाओं ने कहा कि जिस तरह से आपने किसानों की आवाज की विधानसभा में पूरे दमखम से उठाया। उसी तरह से हम बेरोजगारों की भी आवाज उठाओ क्योंकि ना सरकार को हमारी चिंता है ना विपक्ष को कोई फिक्र। विधायक कुंडू ने नौजवानों को साथ देने का वायदा किया। publive-image बता दें कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे देशभर के युवाओं ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इनका कहना है कि युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने नौकरी छीनने का काम किया है, न कि रोजगार देने का। ---PTC NEWS----
mla-balraj-kundu national-unemployment-day %e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment