Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा से चंडीगढ़ के लिए बस सेवाएं बहाल, कोरोना लॉकडाउन के चलते थी बंद

Written by  Arvind Kumar -- September 16th 2020 01:09 PM -- Updated: September 16th 2020 01:10 PM
हरियाणा से चंडीगढ़ के लिए बस सेवाएं बहाल, कोरोना लॉकडाउन के चलते थी बंद

हरियाणा से चंडीगढ़ के लिए बस सेवाएं बहाल, कोरोना लॉकडाउन के चलते थी बंद

अंबाला। (कृष्ण बाली) बस के जरिए चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से एक अच्छी खबर है क्योंकि आज से हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए बस सर्विस बहाल कर दी है जिससे जिन यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए काफी परेशानी होती थी उन्हें काफी राहत मिली है! जब इस बारे में सवारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं और यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए ही है। पहले हमें चंडीगढ़ जाने में बड़ी परेशानी होती थी। जीरकपुर या पंचकूला तक की बस लेनी पड़ती थी और वहां से एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल जाने के बाद दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी जिससे टाइम और पैसे की बहुत बर्बादी होती थी हम सरकार से चाहेंगे कि वह दूसरे राज्यों के लिए भी शीघ्र बस सेवाएं शुरू कर दे! Bus services resume from Haryana to Chandigarh Haryana Roadways यह भी पढ़ें: SBI ने बदला नियम, अब इसके बगैर ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश यह भी पढ़ें: हिमाचल अब सबके लिए खुला, नहीं करवाना होगा पंजीकरण बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हरियाणा रोडवेज ने दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी थी जबकि बस सेवा हरियाणा राज्य में चलाई जा रही थी जिससे दूसरे राज्य में जाने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी दूसरे प्रदेश को जाने के लिए यात्रियों को बॉर्डर तक की बसें मिलती थी और फिर बॉर्डर पर उतर कर एक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी। Bus services resume from Haryana to Chandigarh Haryana Roadways दरअसल हरियाणा रोडवेज को दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नहीं थी। अभी तक हरियाणा रोडवेज की बसें केवल पंचकूला तक की जा रही थी। परंतु सरकार के आदेशों के बाद आज से हरियाणा रोडवेज की बसें चंडीगढ़ तक के लिए चला दी गई हैं लेकिन बस में बिठाने वाली सवारियों की संख्या में कुछ बदलाव किए गए हैं। चंडीगढ़ में बस के अंदर 30 सवारियां ही ले जाने की अनुमति है जबकि हरियाणा रोडवेज हरियाणा राज्य के अंदर 52 सवारियां बस में बिठा कर ले जा रही हैं। इस बारे में बताते हुए बस अड्डा अंबाला छावनी के सहायक इंचार्ज ने बताया कि आज अंबाला छावनी बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए 4 बसें चलेंगी जो शाम तक चलेंगी इन बसों में 30 सवारियां बिठाई जाएंगी। अगर सवारियों की तादाद बढ़ती है तो बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। अभी खाली चंडीगढ़ के लिए बसें चलाई गई हैं। दूसरे राज्यों से अनुमति मिलने के बाद वहां भी बसें चला दी जाएंगी ! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...