Advertisment

संपत्ति की रजिस्ट्री को लेकर नया नियम, पहले करना होगा ये काम

author-image
Arvind Kumar
New Update
संपत्ति की रजिस्ट्री को लेकर नया नियम, पहले करना होगा ये काम
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्री घोटले के बाद एक नया सॉफ्टवेयर बनाया है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो। यह नया सॉफ्टवेयर नगरप रिषद व नगरपालिका के लिए कारगर साबित हो गया है। publive-imageअब जो भी शहरवासी अपने मकान या जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए आएगा उसे पहले डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का चार्ज अदा करना होगा। अगर वो यह अदा नहीं करता है तो उसकी रजिस्ट्री नहीं होगी। ऐसे में नप अधिकारियों को इसका फायदा सबसे अधिक हो रहा है। New rule for Property registry in Haryana | Registry Software जिला के डीसी डॉक्टर, नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि फतेहाबाद जिले के शहरों में 2017 में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू किया गया था। इस कूड़े को उठाने के लिए नगरपरिषद की तरफ से एक राशि तय कर दी गई। यह राशि शहरवासियों को प्रति महीने देनी थी। publive-image New rule for Property registry in Haryana | Registry Software फतेहाबाद अब कुछ लोग तो यह चार्ज भर रहे हैं। यह राशि भरने वालों की संख्या मात्र 20 फीसद ही है। ऐसे में अब उम्मीद है कि इस नए सॉफ्टवेयर से अब नगरपरिषद व नगरपालिका को रिकवरी होनी शुरू हो जाएगी। सफाई ब्रांच से लेनी होगी एनओसी रजिस्ट्री करवाने के लिए शहरवासियों को सबसे पहले सफाई ब्रांच से एनओसी लेनी होगी। अगर उसका चार्ज बकाया पड़ा है तो एनओसी नहीं दी जाएगी और भर दिया तो उसे एनओसी दे दी जाएगी। वहीं प्रॉपर्टी आइडी डालने के साथ ही पूरा रिकॉर्ड भी सामने आ जाएगा। ---PTC NEWS---
-
property-registry-in-haryana new-rule-for-property-registry
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment