Advertisment

भाजपा को 6 विधायकों की जरुरत, निर्दलीय विधायकों का मिल सकता है समर्थन

author-image
Ajeet Singh
Updated On
New Update
भाजपा को 6 विधायकों की जरुरत, निर्दलीय विधायकों का मिल सकता है समर्थन
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सरकार बनाने को लेकर अफवाहों का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है जहाँ भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है तो कांग्रेस को 31 सीटों से संतोष करना पड़ा है व जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों के साथ हरियाणा में किंगमेकर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मनोहर लाल को दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए 6 विधायकों की आवश्यकता है जिसके लिए भाजपा ने परिणाम आने के साथ ही निर्दलीय विधायकों से संपर्क बनाने शुरू कर दिए थे और हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कहा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। Gopal kanda भाजपा को 6 विधायकों की जरुरत, निर्दलीय विधायकों का मिल सकता है समर्थन उधर हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा है कि मेरी रगों में आरएसएस का खून बहता है,उनके पिता जी ने 1926 में आरएसएस जॉइन की थी और आरएसएस से जुड़े रहे थे तब उन्होंने देश का पहला आम चुनाव भी लड़ा था और वो निर्दलीय विधायकों के साथ बिना किसी शर्त के बीजेपी को समर्थन देने जा रहे हैं। अपने ऊपर लगे घोटालों के सवाल पर कहा कि उनके ऊपर आज तक कोई आरोप नहीं लगा है, मेरे खिलाफ घोटालें की बातें गलत है। मेरी लाइफ में एक ही झूठा केस दर्ज हुआ है जो की कांग्रेस सरकार ने 306 का केस किया था। में बीजेपी को बिना शर्त के समर्थन दे रहा हूँ। मोदी जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और मनोहर खट्टर ने प्रदेश का अभूतपूर्व विकास किया है और वो विकास की गाड़ी रुकने न पाए इसलिए मैं भाजपा को समर्थन दे रहा हूँ। यह भी पड़ें:हरियाणा का ऐसा गांव, जहां से बने पांच विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि वह कुछ ही देर में दिल्ली के हरियाणा भवन में दूसरे निर्दलीय विधायकों के साथ मनोहर लाल खट्टर से मुलकर करेंगे। इससे पहले कांडा ने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी आपको बता दें की गोपाल कांडा ने हरियाणा के सिरसा से चुनाव जीता है, वह हरियाणा लोकहित पार्टी से मैदान में थे। वह सिरसा से निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराने के बाद विधायक बने हैं ---PTCNews----
punjabinewsinhindi bjp haryana ptcnews haryanacm haryananewsinhindi haryanaassemblyelections haryanaelections2019 gopalkanda manoharlal digitalnews
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment