बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, राव नरबीर और विपुल गोयल को नहीं मिली जगह
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से बची हुई 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में राव नरबीर सिंह और विपुल गोयल को जगह नहीं दी गई है और ऐसे में इन दोनों नेताओं के टिकट की आस अब पूरी तरह से खत्म हो गई है।
दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने नारायनगढ़ से सुरेंदर राणा, पानीपत सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चैधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दुदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को टिकट दिया गया है। इस बार बीजेपी ने दो मंत्रियों सहित कुल 14 विधायकों का टिकट काटा है। 12 सीट की इस सूची में पलवल से सीएम के सचिव दीपक मंगला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गुरुगांव से विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला पर पार्टी ने भरोसा जताया है। यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, तंवर का नाम नहीं ---PTC NEWS---Second list of BJP Candidates for Haryana & Maharashtra Assembly elections... Good luck .. pic.twitter.com/tmHSvbt2ua — B L Santhosh (@blsanthosh) October 3, 2019