Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, राव नरबीर और विपुल गोयल को नहीं मिली जगह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 03rd 2019 10:23 AM -- Updated: October 03rd 2019 10:24 AM
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, राव नरबीर और विपुल गोयल को नहीं मिली जगह

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, राव नरबीर और विपुल गोयल को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से बची हुई 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में राव नरबीर सिंह और विपुल गोयल को जगह नहीं दी गई है और ऐसे में इन दोनों नेताओं के टिकट की आस अब पूरी तरह से खत्म हो गई है।

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने नारायनगढ़ से सुरेंदर राणा, पानीपत सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चैधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दुदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को टिकट दिया गया है। इस बार बीजेपी ने दो मंत्रियों सहित कुल 14 विधायकों का टिकट काटा है। 12 सीट की इस सूची में पलवल से सीएम के सचिव दीपक मंगला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गुरुगांव से विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला पर पार्टी ने भरोसा जताया है। यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, तंवर का नाम नहीं ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK