Sat, May 11, 2024
Whatsapp

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी को लेकर कयास तेज

Written by  Arvind Kumar -- September 18th 2021 10:47 AM
पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी को लेकर कयास तेज

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी को लेकर कयास तेज

चंडीगढ़। विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लगातार बगावती सुर उठ रहे हैं। इस बीच आज (शनिवार) कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक शाम पांच बजे चंडीगढ़ में होगी। बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के अलावा अजय माकन और हरीश चौधरी को आलाकमान ने चंडीगढ़ भेजा है। दरअसल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लामबंद हो रहे कई विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पंजाब विधायक दल की बैठक बुलाई जाए, जिसमें विधायकों को अपना पक्ष रखने का अवसर मिल सके। यह भी पढ़ें- पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश मोदी सरकार के ख़िलाफ़: सुखबीर सिंह बादल यह भी पढ़ें-  भारत ने हासिल किया नया कीर्तिमान, एक दिन में 2 करोड़ से अधिक टीके लगे Punjab Congress crisis: Won't say all is well, but we are heading towards it, says Harish Rawatइस बैठक में कैप्टन विरोधी खेमे के विधायक अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह करके नया नेता चुनने की मांग कर सकते हैं। वह वोटिंग की मांग कर सकते हैं। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने समर्थक विधायकों को इकट्ठा करके विरोधी खेमे की इस चाल को नाकाम करने की कोशिश करेंगे। बहरहाल देखना होगा कि बैठक में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।


Top News view more...

Latest News view more...