डबल मर्डर के आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने 13 साल बाद किया गिरफ्तार, पिता-बेटी की कर दी थी हत्या
पंचकूला/उमंग: सेक्टर 16 में एक बिजनेसमैन और उसके 4 साल के बेटे की वर्ष 2009 में हत्या करने के मामले में 1 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड हत्यारोपी दम्पति को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक विनोद मित्तल और उनके 4 साल के बेटे की लोन के पैसे वापिस मांगने पर दोनों आरोपियों ने हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी ये दंपत्ति था। ये 13 सालों से फरार था। पुलिस ने इनपर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था। अब जाकर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
डबल मर्डर मामले में हत्यारोपी दंपत्ति मध्यप्रदेश के इंदौर में नाम बदल कर रह रहा था। 13 साल बाद इन आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों हत्यारोपी राजू ओर शिल्पा 13 साल से नाम बदल कर रह रहे थे। हत्या के बाद इन्होंने अपनी पहचान बदली थी। इसके साथ ही लगातार अपना ठिकाना भी बदलते रहे। 13 सालों में ये कई राज्यों में रहे।
आरोपी दंपत्ति लगातार नाम बदलकर देश के कई राज्यों में रहा। ये शिरडी, हैदराबाद समेत कई जगहों पर रह चुके हैं। पहचान बदलने के लिए इन्होंने कई फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे और अपना नाम बदलकर रह रहे थे। आरोपियों की पहचान करना काफी मुश्किल था। पुलिस के पास आरोपियों की 2009 से पहले की फोटो थी। इतने सालों में आरोपी दंपत्ति के चेहरा भी काफी बदल चुका था। ऐसे में एसटीएफ फूंक-फूक कर कदम रख रही थी।
एसटीएफ पकड़े गए दोनों आरोपियों (Couple) को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। इसके साथ ही ये भी जांच की जाएगी की क्या इन 13 सालों में ये किसी और अन्य गतिविधियों में शामिल रहे हैं या नहीं।