Sat, Jul 19, 2025
Whatsapp

बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग, गोली लगने से एएसआई घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 07th 2022 12:36 PM
बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग, गोली लगने से एएसआई घायल

बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग, गोली लगने से एएसआई घायल

यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: रादौर में बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस बिना नंबर प्लेट की बाइक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान दोनों पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली गाड़ी में बैठे एसआई सतीश कांबोज को लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में साथ में मौजूद कर्मचारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें यमुनानगर के निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल, डीएसपी रादौर रजत गुलिया के अलावा सीआईए वन इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार व सीआईए टू से राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। घटना के बाद फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी की है। firing on police, haryana police, firing Radaur, Yamunanagar जानकारी के मुताबिक रादौर थाने में तैनात एसआई सतीश कांबोज टीम के साथ गश्त पर थे। जब वह बस स्टैंड के समीप से गुजर रहे थे तो उन्होंने बिना नंबर की एक बाइक पर दो नकाबपोश युवकों को देखा जो बैंक के बाहर खड़े हुए थे। संदिग्ध लगने पर वह उनके पास जाने लगे। firing on police, haryana police, firing Radaur, Yamunanagar पुलिस टीम को देखते हुए युवक बाइक लेकर रादौरी रोड़ की ओर भाग निकले, जिसका उन्होंने युवकों का पीछा किया और रादौरी रोड़ पर स्थित एफसीआई के गोदामों के पास जाकर उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन नकाबपोश युवकों ने रूकने की बजाए एसआई सतीश कांबोज पर दो फायर कर दिए, जिसमें से एक सतीश के पेट व एक बाजू में जाकर लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। firing on police, haryana police, firing Radaur, Yamunanagar वहीं, एसपी सुरेंदर पाल सिंह घायल कर्मचारी का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK