Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच

Written by  Arvind Kumar -- March 06th 2021 05:06 PM
हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच

हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच

चंडीगढ़। साफ नजर आने वाला पानी अक्सर शुद्ध नहीं होता। इसलिए आपको पानी की शुद्धता की जानकारी होना जरूरी है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने अनूठी पहल शुरू की है। जिसके तहत नाम मात्र की फीस पर अपने पानी की जांच करवाई जा सकती है। [caption id="attachment_479792" align="aligncenter" width="700"]Water Purity Test Haryana हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच[/caption] आपको जनस्वास्थ्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.phedharyana.gov.in पर लॉग इन करना है। यहां आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैबोरेटरी की जानकारी मिलेगी। एक मामूली फीस अदा कर आप अपना पानी की सुद्धता की कसौटी को परख पाएंगे। यह भी पढ़ें:- को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट यह भी पढ़ें:- 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र [caption id="attachment_479791" align="aligncenter" width="700"]Water Purity Test Haryana हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच[/caption] पानी की शुद्धता से आशय यह है कि उसमें जैविक और रसायनिक अशुद्धि ना हो। वहीं उसमें तमाम तरह के मिनरल्स मौजूद रहें। ये मिनरल्स हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होते हैं। [caption id="attachment_479793" align="aligncenter" width="700"]Water Purity Test Haryana हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच[/caption] बता दें की पानी की परीक्षण रिपोर्ट की जानकारी SMS से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आपको बार-बार लैब जाने की जरूरत नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...