Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट

Written by  Arvind Kumar -- March 05th 2021 12:11 PM
18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट

18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 12 मार्च को बजट पेशे करेंगे। यह फैसला बजट सत्र बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक में लिया गया है। बिजनेस एडवायजरी कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने सत्र को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद फैसला लिया गया कि यह बजट सत्र 18 तक चलेगा। [caption id="attachment_479415" align="aligncenter" width="700"]Budget Session Haryana 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट[/caption] वहीं  जरूरत हुई तो 19 को भी सदन की कार्यवाही चलेगी। 12 मार्च को प्रश्नकाल नहीं होगा। 13 और 14 को छुट्टी के दिन विधायक बजट पढ़ सकेंगे। वहीं 15 से बजट पर चर्चा होगी। [caption id="attachment_479414" align="aligncenter" width="700"]Budget Session Haryana 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट[/caption] 5 मार्च से शुरू हो रहे विधान सभा सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस वजह से विधान सभा परिसर में कम से कम व्यक्तियों को आने की अनुमति दी गई है। इसलिए निर्णय हुआ कि विधायकों के साथ उनका कोई स्टाफ या समर्थक विधान सभा परिसर में नहीं आएगा। [caption id="attachment_479413" align="aligncenter" width="700"]Budget Session Haryana 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट[/caption] मंत्रियों को मात्र एक सहायक साथ लाने की अनुमति रहेगी। सदन में सभी को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। दो गज की दूरी भी निश्चित की गई है। यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’ यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो…


Top News view more...

Latest News view more...