Advertisment

विज की सिद्धू को सलाह, हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
विज की सिद्धू को सलाह, हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर करारा हमला बोला है। अनिल विज ने कहा कि सिद्धू का रिमोट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ में है। जैसे-जैसे इनको वहां से गाइडलाइन मिलती है सिद्धू वैसा-वैसा यहां करते रहते हैं। विज ने सलाह दी कि ऐसे लोगों को हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिद्धू वोटों के लिए हिंदू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं इससे ज्यादा निंदनीय बात क्या हो सकती है। विज ने सिद्धू को अनगाइडेड मिसाइल बताते हुए कहा कि इस पर नियंत्रण लगाना बहुत जरूरी है।
Advertisment
Anil Vij कांग्रेस को मिटाने के लिए हुआ था आप का जन्म, आज उस जहर को चाटने को तैयार : विज वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मिल कर चुनाव लड़ने के सवाल पर विज ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस के विरोध में हुआ था और आम आदमी पार्टी के लोग कहा करते थे कि कांग्रेस जहर है और अब यह खुद उस जहर को चाटने जा रहे हैं। लेकिन जनता जागरूक है और वह बहुत अच्छे से समझ रहे हैं कि यह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। यह भी पढ़ें : इनेलो ने लोकसभा चुनावों के लिए मैदान में उतारे 6 प्रत्याशी, इन्हें मिला टिकट-
haryana-politics haryana-minister-anil-vij ptc-news-haryana loksabha-election-2019 congress-leader-navjot-singh-sidhu anil-vij-statement bjp-leader-anil-vij
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment