Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

कब्र से खोदकर शव की काटी गर्दन, इलाके में तनाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 20th 2019 04:00 PM -- Updated: June 20th 2019 04:01 PM
कब्र से खोदकर शव की काटी गर्दन, इलाके में तनाव

कब्र से खोदकर शव की काटी गर्दन, इलाके में तनाव

फरीदाबाद। फरीदाबाद में कब्र खोदकर शव की गर्दन काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजन कब्र पर प्रार्थना करने गए। लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें कब्र खुदी हुई मिली। उन्होंने जब गौर से देखा तो शव की गर्दन काटी गई थी जबकि धड़ वहीं पर मौजूद था। [caption id="attachment_309208" align="aligncenter" width="700"]Grave कब्र से खोदकर शव की काटी गर्दन, इलाके में तनाव[/caption] यह भी पढ़ें : हिरासत में मौत मामले में बर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव की गर्दन किस मकसद से काटी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मामला समुदाय विशेष से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK