Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

प्रजापति समाज के परिवारों को वितरित किए गए पात्रता प्रमाण पत्र, सीएम बोले- ये पत्र आपके भविष्य के नींव की गारंटी !

सीएम ने कहा कि आज का दिन सभी के जीवन से जुड़ा हुआ दिन है। आज का दिन आपके भविष्य को समर्पित है। आज प्रजापति समाज को भूमि के पात्रता प्रमाण पत्र दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज मिट्टी खुदाई का सामूहिक प्रमाण पत्र दिया गया है।

Reported by:  Ashok Yadav  Edited by:  Baishali -- August 13th 2025 01:34 PM
प्रजापति समाज के परिवारों को वितरित किए गए पात्रता प्रमाण पत्र, सीएम बोले- ये पत्र आपके भविष्य के नींव की गारंटी !

प्रजापति समाज के परिवारों को वितरित किए गए पात्रता प्रमाण पत्र, सीएम बोले- ये पत्र आपके भविष्य के नींव की गारंटी !

कुरुक्षेत्र :  मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पिपली अनाज मंडी में कहा कि आज हरियाणा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हमारे मंत्रियों ने प्रजापति समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। आज का दिन गौरवशाली का इतिहास का दिन है।मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तिरंगा यात्रा में भी भाग लिया जो पिपली अनाज मंडी से शुरू होकर पूजा मॉडर्न स्कूल के मुख्य गेट पर समाप्त हुई.  यात्रा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री किशन लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा हाथों में तिरंगा लेकर निकले और इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने पुष्प के द्वारा उनका स्वागत भी किया


सीएम ने कहा कि आज का दिन सभी के जीवन से जुड़ा हुआ दिन है। आज का दिन आपके भविष्य को समर्पित है। आज प्रजापति समाज को भूमि के पात्रता प्रमाण पत्र दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज मिट्टी खुदाई का सामूहिक प्रमाण पत्र दिया गया है।

सीएम ने कहा कि ये प्रमाण पत्र गांव की शामलात भूमि के लिए दिया गया है। बिना किसी रूकावट के लिए चलने का यह कानूनी ताकत भी देगा प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हुनर के सम्मान के बिना आज तक यह प्रमाण पत्र किसी ने नहीं दिया। पहले की सरकारों ने इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया।

सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तो जनता के काम करने की जगह पर ही कब्जे कर दिए थे। षड्यंत्र भी कांग्रेस पार्टी ने रचा था। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में जनता के प्लाटों पर भी कब्जा कर लिया गया था। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण रोजगार ठप्प हो गया था. नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कथनी और करनी में कोई भेदभाव नहीं है। सीएम ने कहा कि आपके भविष्य की नींव की गारंटी के तौर पर हमने ये प्रमाण पत्र दिया है. 

सीएम ने कहा कि ये वह भूमि है जहां पर आपके सपनों को पंख लगेंगे। अब आपको अपने उत्पाद बनाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। युवा पीढ़ी इससे जुड़ेगी तो उन्हें उज्जवल भविष्य दिखाई देगा।

राज्य स्तरीय कुमार प्रजापत पात्रता प्रमाण पत्र वितरण समारोह में भाग लेने आए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों को नमन उनकी स्मृति में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है जिसका आह्वान खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका का की त्रासदी को पीएम नरेंद्र मोदी ने समझा कि किस तरह से राजनीतिक इच्छाओं व तत्कालीन नेताओं की गलतियों के कारण देश का बंटवारा हुआ और हमें विभाजन का दंश झेलना पड़ा. 

 कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय कुमार प्रजापत पात्रता प्रमाण पत्र वितरण समारोह में भाग लेने आए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी, राहुल गांधी पर कसा तंज कि वो गुमराह होकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं उन्हें किसी अच्छे तांत्रिक से इलाज की जरूरत है, कहा कि विभाजन विभीषिका की त्रासदी को पीएम नरेंद्र मोदी ने ही समझा

वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बौखलाहट में है भाजपा के विकास को देखकर मानसिक संतुलन को बैठी है कभी ईवीएम तो कभी संविधान को खतरा और अब वोट चोरी का आरोप लगा रही है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गुमराह हो चुके हैं और अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं उन्हें किसी अच्छे तांत्रिक को दिखाकर अपना इलाज करवाना चाहिए

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK