Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

हरियाणा बोर्ड ने जारी किए पूरक परीक्षाओं के नतीजे, सेकेंडरी में 62.80 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी में 59.19 फीसदी बच्चे हुए पास

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 59.19 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 6900 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 4084 पास हुए और 2647 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 25th 2024 06:10 PM
हरियाणा बोर्ड ने जारी किए पूरक परीक्षाओं के नतीजे, सेकेंडरी में 62.80 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी में 59.19 फीसदी बच्चे हुए पास

हरियाणा बोर्ड ने जारी किए पूरक परीक्षाओं के नतीजे, सेकेंडरी में 62.80 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी में 59.19 फीसदी बच्चे हुए पास

ब्यूरो: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानी HSEB द्वारा अक्टूबर-2024 में ली गई सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक और ओपन स्कूल पूरक परीक्षा का परिणाम आज (25 नवंबर) को घोषित कर दिया गया है. सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 62.80 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा का परिणाम 59.19 फीसदी रहा. जबकि सेकेंडरी ओपन स्कूल परीक्षा में 67.23 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल परीक्षा में परिणाम 46.08 फीसदी रहा. बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजे अपलोड हो चुके हैं, विद्यार्थी www.bseg.org.in जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. 

 


बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी शैक्षिक पूरक परीक्षा में 5022 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 3154 बच्चे पास हुए 1621 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. अगर छात्रों और छात्राओं का प्रतिशत अलग अलग देखें तो परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 3138 छात्रों में से 1960 छात्र पास हुए जबकि 1884 छात्राओं में से 1194 छात्राएं पास हुई हैं. 

 

 

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 59.19 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 6900 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 4084 पास हुए और 2647 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। छात्र और छात्राओं का अलग अलग परिणाम देखें तो परीक्षा में 4543 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2717 छात्र पास हुए, जबकि प्रविष्ट हुई 2357 छात्राओं मे से 1367 छात्राएं पास हुईं.

 

ठीक इसी तरह सेकेंडरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा में 16976 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 11413 पास हुए और 5563 परीक्षार्थियों की री-अपीयर आयी। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 46.08 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 21692 परीक्षार्थियों में से 9996 पास हुए जबकि 11696 परीक्षार्थियों की री-अपीयर आई। 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK