Sun, Dec 3, 2023
Whatsapp

Himachal: CM सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार, ICU से आए बाहर,प्राइवेट वार्ड में किए शिफ्ट, जल्द लौटेंगे शिमला- नरेश चौहान

CM सुक्खू जल्द शिमला लौटेंगे। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। सीएम सुक्खू दो दिन में शिमला लौट सकते है। यह जानकारी सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने दी है। नरेश चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अब बिलकुल ठीक है और वह एक दो दिन में शिमला वापिस आ जाएंगे ।

Written by  Rahul Rana -- November 08th 2023 04:14 PM
Himachal: CM सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार, ICU से आए बाहर,प्राइवेट वार्ड में किए शिफ्ट, जल्द लौटेंगे शिमला- नरेश चौहान

Himachal: CM सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार, ICU से आए बाहर,प्राइवेट वार्ड में किए शिफ्ट, जल्द लौटेंगे शिमला- नरेश चौहान

शिमला:  हिमाचल सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार  नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच दिन पहले ही आईसीयू से बाहर आ गए हैं। अब उन्हें प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। मुख्यमंत्री अब पूरी तरह स्वस्थ है। नॉर्मल तौर पर खाने-पीने के अलावा ई-ऑफिस से जरूरी फाइलें भी निपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर अगले कुछ दिन आराम कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने जरूरी काम व फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। 


इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की आपदा से जो प्रदेश का नुकसान हुआ है, उसके आंकलन के लिए केंद्र सरकार की टीमों ने कई बार प्रदेश का दौरा किया और हमें उम्मीद थी की केंद्र सरकार से प्रदेश को मदद मिलेगी। लेकिन प्रदेश को केंद्र सरकार से अभी तक कोई भी मदद नहीं मिली है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा के लोगों को बताना चाहिए की केंद्र सरकार ने प्रदेश की क्या सहायता की है।

केंद्र सरकार को चाहिए था की इस भीषण आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की सहायता करते। प्रधानमंत्री जिस तरह से हिमाचल से लगाव की बात करते हैं वे लगाव अब कहां गया और वे अब क्यों प्रदेश की सहायता नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संसाधनों से प्रदेश के लोगों की आपदा मे मदद की और आपदा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान की है।

नरेश चौहान ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी घोटाले मे प्रदेश सरकार ने पूरी तत्परता से काम करके इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और इस घोटाले मे शामिल लोगों की गिरफ्तारियां की और प्रदेश सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी। सारे आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...