Himachal: हमीरपुर में नशे कारोबारियों पर पुलिस ने कसी नकेल, गत दो दिनों में ही एक दर्जन नशा कारोबारियों पर की कार्रवाई
हमीरपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस भी पूरी तरह से हरकत में आ गई है। पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों पर शिंकजा कसते हुए पिछले दो दिनों में एक दर्जन नशा कारोबारियों की धरपकड की है। गत रात्रि भी पुलिस ने चैकिंग के दौरान नादौन के व्यक्ति बच्चन सिंह और अशोक कुमार से एक किलो 491 ग्राम चरस पकड़ी है। डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा की अगुवाई में पुलिस की टीम के द्वारा देर रात्रि तक जिला के अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर नशा कारोबारियों की धर पकड़ की जा रही है। ताकि नशा के व्यापािरयों पर शिंकजा कसा जा सके।
डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा ने बताया कि एनआईटी में एमटेक छात्र की मौत के बाद पुलिस ने जगह जगह दबिश दी जा रही है और नादौन के पास एक किलो 491 किलो ग्राम चरस बरामद की है जिसमें संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रात के समय पुलिस ने पैट्रोलिग बढा दी है और गश्त के दौरान गहनता से पडताल की जा रही है।
आपको बता दें कि एनआईटी हमीरपुर में एमटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की नशा करके हुई मौत के बाद अब नशा कारोबारियों की धरपकड़ जारी है और पुलिस ने छात्र की मौत मामले में चार लोगों के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मामला भी दर्ज किया हुआ है।
- PTC NEWS