Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

'लालू प्रसाद की विरासत बेटों के पास...किडनी बेटी ने डोनेट की', सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 05th 2022 03:18 PM
'लालू प्रसाद की विरासत बेटों के पास...किडनी बेटी ने डोनेट की', सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

'लालू प्रसाद की विरासत बेटों के पास...किडनी बेटी ने डोनेट की', सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

 Lalu Prasad Yadav kidney transplant: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadv) पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। सिंगापुर में आज उनका किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) हुआ है। लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी  रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी डोनेट की है। 

भले लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत बेटों के पास हो, लेकिन किडनी बेटी ने डोनेट की है। लालू यादव किडनी समेत कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। इसके बाद बेटी रोहिणी ने उन्हें किडनी डोनेट करने का फैसला किया था।

सिंगापुर में ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद यादव को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा, 'लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं।'

रोहिणी ने किडनी डोनेट करने से पहले बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि "मां- पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं। आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गयी हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।"

रोहिणी के इस ट्वीट पर हजारों लोगों ने उनकी तारीफ की साथ ही लालू प्रसाद के बेटों पर तंज भी कसा। लोगों ने कहा कि ये विरासत के लिए लड़ते दिखे, लेकिन किडनी डोनेट बेटी ने की। इसके साथ ही अन्य यूजर्स ने भी रोहिणी की तारीफ की है।


- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK