Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

Operation Ajay: इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान पहुंची दिल्ली

ऑपरेशन अजय' के बैनर तले, दो शिशुओं सहित 235 भारतीयों को शनिवार को इज़राइल से वापस लाया गया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 14th 2023 11:38 AM
Operation Ajay:  इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान पहुंची दिल्ली

Operation Ajay: इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान पहुंची दिल्ली

ब्यूरो : 'ऑपरेशन अजय' के बैनर तले, दो शिशुओं सहित 235 भारतीयों को शनिवार को इज़राइल से वापस लाया गया। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के ज़मीन-समुद्र-हवाई हमले के बाद भारत ने इज़राइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए गुरुवार को 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया, जिससे युद्धग्रस्त क्षेत्र में तनाव का स्तर बढ़ गया।

विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने आज भारतीय दल से उस समय मुलाकात की जब उनका विमान आज राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

यह निकासी प्रयास मुख्य रूप से इजरायली संस्थानों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों पर केंद्रित है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया।

नई दिल्ली में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष इजरायल और फिलिस्तीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। सहायता चाहने वालों के लिए नियंत्रण कक्ष और तेल अवीव में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन की संपर्क जानकारी प्रदान की गई है।

यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की भारत की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK