RRTS Inauguration: आज देश को मिलेगा पहला RRTS, कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
ब्यूरोः आज यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस का उद्घाटन करेंगे। इन रेलगाड़ियों को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। ये पहली रैपिड रेल दिल्ली एनसीआर से गाजियाबाद और मेरठ के बीच चलेगी। इसी रेल को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें इस रेल को 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
घंटों का सफर अब मिनटों में!
PM @narendramodi जी आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ #RRTS कॉरिडोर यानि #NamoBharat के प्राथमिकता वाले खंड का शुभारंभ करेंगे व साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
इस अवसर पर मेरी भी उपस्थिति रहेगी।@PMOIndia @officialncrtc pic.twitter.com/Yy4jvpRz55
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 20, 2023
केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री पुरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में घोषणा की कि घंटों का सफर अब मिनटों में! पीएम नरेंद्र मोदी जी आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर यानि नमो भारत के प्राथमिकता वाले खंड का शुभारंभ करेंगे व साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। इस अवसर पर मेरी भी उपस्थिति रहेगी।
मार्च 2019 में रखी थी नींव
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे की नींव रखी थी। प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुसार आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है। आरआरटीएस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
- PTC NEWS