Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जारी होंगे आई कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना जरूरी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 15th 2021 10:45 AM
खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जारी होंगे आई कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना जरूरी

खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जारी होंगे आई कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना जरूरी

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा भ्रष्टाचार पर लगातार नकेल कस रहे हैं। अब मंत्री ने माइनिंग डिपार्टमेंट में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कई कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मंत्री का पहला लक्ष्य ऐसे पुलिसकर्मियों पर लगाम है जो खनन की गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली में लगे हुए हैं। [caption id="attachment_475028" align="aligncenter" width="700"]Mining Minister Moolchand Sharma खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जारी होंगे आई कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना जरूरी[/caption] दरअसल माइनिंग विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि पुलिसकर्मी बिना नेमप्लेट और आईकार्ड के नाके पर होते हैं और खनन की गाड़ियों से उगाही करते हैं। ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने माइनिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत पुलिसकर्मियों को विभाग की तरफ से आई कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद यह भी पढ़ें- मंत्री के बयान पर बवाल: किसानों ने फूंका कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला [caption id="attachment_475027" align="aligncenter" width="700"]Mining Minister Moolchand Sharma खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जारी होंगे आई कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना जरूरी[/caption] कैबिनेट मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी पुलिसकर्मी चैकिंग पर होगे उस दौरान उनके गले में आईकार्ड होना जरूरी होगा। नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_475026" align="aligncenter" width="700"]Mining Minister Moolchand Sharma खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जारी होंगे आई कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना जरूरी[/caption] इसके अलावा खनन मंत्री ने रेत माफियाओं को भी चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा किसी भी सूरत में बिना लाइसेंस के खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK