Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

इस शख्स को 12वीं में सिर्फ 24 अंक मिले थे लेकिन अब IAS अफसर हैं, जानिए प्रेरणादायक कहानी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 15th 2020 06:24 PM -- Updated: July 15th 2020 06:26 PM
इस शख्स को 12वीं में सिर्फ 24 अंक मिले थे लेकिन अब IAS अफसर हैं, जानिए प्रेरणादायक कहानी

इस शख्स को 12वीं में सिर्फ 24 अंक मिले थे लेकिन अब IAS अफसर हैं, जानिए प्रेरणादायक कहानी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नतीजों के बीच एक आईएएस का ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल IAS अधिकारी नितिन सांगवान ने अपनी प्रेरणादायक कहानी ट्वीटर पर शेयर की है। उन्होंने अपनी मार्कशीट को शेयर करते हुए कहा कि जीवन बोर्ड के परिणामों से बहुत अधिक है। उन्होंने लिखा, 'मेरी 12वीं की परीक्षा में मुझे रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) में 24 अंक मिले थे, पासिंग नंबर से सिर्फ एक अधिक। लेकिन उसने यह तय नहीं किया कि मैं अपने जीवन से क्या चाहता था।' नितिन सांगवान ने आगे कहा कि अंकों के बोझ में बच्चों को मत दबाओ, जिंदगी बोर्ड के परिणामों की तुलना में बहुत बड़ी है। परिणाम को आत्मनिरीक्षण के तौर पर देखें आलोचना के लिए नहीं।'

सीबीएसई के नतीजों के बीच सांगवान का यह ट्वीट वायरल हो गया, जिसे 54 हजार से अधिक लाइक और 14 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिले हैं। लोग इस पोस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे महत्वपूर्ण बता रहे हैं। IAS Officer shares Class 12 CBSE mark sheet with 24 in Chemistry गौर हो कि रिजल्ट आने पर अंकों को लेकर काफी शोर शराबा रहता है। जबकि आईएएस अधिकारी ने यह साबित कर दिखाया है कि जिंदगी में अंक ही सब कुछ नहीं हैं और किसी की सफलता उसके अंकों से नहीं आंकी जानी चाहिए। ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK