Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

इस घटना के बाद भारत और चीन के बीच चरम पर पहुंचा तनाव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 08th 2020 10:28 AM -- Updated: September 08th 2020 10:31 AM
इस घटना के बाद भारत और चीन के बीच चरम पर पहुंचा तनाव

इस घटना के बाद भारत और चीन के बीच चरम पर पहुंचा तनाव

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गोलीबारी के बाद भारत और चीन के बीच तनाव अब चरम पर पहुंच गया है। हालांकि गोलीबारी को लेकर भारत की ओर से कोई आधिकारिक तौर बयान नहीं दिया गया है। लेकिन चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की। ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने उस समय गोलीबारी की जब पीएलए के सैनिक बातचीत करने जा रहे थे। चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष के इस कदम से समझौते का उल्लंघन हुआ है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। चीन सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारतीय पक्ष से मांग करते हैं कि खतरनाक कदमों को तुरंत रोकें और एलएसी पार करने वाले सैनिकों को हटा दें। साथ ही सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं फिर से नहीं होंगी। India China Standoff | Firing On LAC In Eastern Ladakh सूत्रों के मुताबिक, पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सैनिकों ने चेतावनी दी, लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने फायरिंग कर दी। इस पर भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी फायरिंग की। बता दें कि एलएसी पर लगभग चार दशक बाद पहली बार गोली चली है। बेशक यह फायरिंग चेतावनी के मकसद से की गई हो लेकिन इस घटना के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। देखना होगा कि इस पर भारत की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK