सेना ने आतंक पर किया कड़ा प्रहार, जम्मू कश्मीर में छह आतंकियों को किया ढेर
जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जम्मू में सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास सुरक्षबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद शुरू हुए एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। CISF का एक एएसआई एसपी पटेल इस एनकाउंटर में शहीद हो गए हैं। 55 साल के पटेल सतना (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे। सुंजवां एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को फिदायीन हमलावर बताया जा रहा है। एक आतंकी ने सुसाइड जैकेट पहनी हुई थी। इन्होंने आज सुंजवां इलाके में मौजूद चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर हमला किया था। CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। इस पूरी कार्रवाई में कुल पांच जवान घायल हुए थे, जिसमें से CISF के एक ASI शहीद हो गए। ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया था कि हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ अभी चल रही है। ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी किसी घर में हैं। कुल दो आतंकी सुंजवां एनकाउंटर में मारे गए हैं। फिलहाल गोलीबारी थम गई है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों को दो AK47 बंदूक, एक सेटेलाइट फोन मिला है। दोनों आतंकी विदेशी बताये जा रहे हैं। ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया था कि हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। मुठभेड़ अभी चल रही है। ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी किसी घर में हैं। कुल दो आतंकी सुंजवां एनकाउंटर में मारे गए हैं। फिलहाल गोलीबारी थम गई है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों को दो AK47 बंदूक, एक सेटेलाइट फोन मिला है। दोनों आतंकी विदेशी बताये जा रहे हैं। वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार से जारी है। शुक्रवार सुबह सुरक्षबलों ने यहां एक और आतंकी को मार गिराया है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षबलों ने लश्कर-ए तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं। मारा गया सरगना यूसुफ कांटरू बडगाम जिले में हाल ही में आतंकी हमले में मारे गए एसपीओ और उसके भाई, पूर्व बीडीसी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह की हत्या के अलावा अन्य कई हत्याओं में शामिल था। इस तरह सुरक्षा बलों ने दो दिन में 6 आतंकियों को मार गिराया है।