Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह?

Written by  Arvind Kumar -- August 21st 2021 02:46 PM -- Updated: August 21st 2021 02:47 PM
इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह?

इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह?

नई दिल्ली। ओलंपिक मेडल हासिल करना हर एथलीट का सपना होता है लेकिन जरा सोचिए की एक एथलीट ने ओलंपिक में जीता हुआ अपना रजत पदक नीलाम कर दिया। पोलैंड के लोकप्रिय स्टोर जाबका ने मेडल की 200,000 जलोटिस (51 हजार डॉलर) की बोली लगाई। हालांकि नीलामी में मेडल के खरीदार ने उनसे कहा कि वह यह पदक अपने पास ही रख सकती हैं। दरअसल पोलैंड की ओलंपिक एथलीट मारिया आंद्रेजिक ने एक नवजात शिशु के ऑपरेशन के लिए धनराशि एकत्रित करने के लिए ये कदम उठाया। मिलोस्ज मालिसा नामक इस नवजात का अमेरिका में ऑपेरशन होना है। यह भी पढ़ें- 22 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का त्योहार, रक्षा सूत्र बांधने का ये है शुभ मुहूर्त यह भी पढ़ें- पंचकूला के लिए खुशखबरी : सेक्टर 12ए-20 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात बता दें कि 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजिक ने ओलंपिक में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने अपने Facebook पोस्ट पर लिखा कि वो नवजात शिशु के ऑपरेशन के लिए अपनी ओर से मदद के तौर पर Olympic Medal नीलाम कर रही हैं।


Top News view more...

Latest News view more...