Advertisment

हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति
Advertisment
गुरुग्राम/चंडीगढ़
Advertisment
जननायक जनता पार्टी अब अन्य राज्यों में भी अपने पैर पसारने जा रही है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संगठन का अन्य राज्य में विस्तार करने के लिए कई राज्यों में प्रदेशाध्यक्षों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है ताकि हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी जेजेपी को मजबूत किया जाए। publive-image
Advertisment
JJP national executive  Meeting हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि हरियाणा में संगठन विस्तार के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जल्द हलका प्रधानों की भी नियुक्तियों की जाएगी। इसके अलावा भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह भी पढ़ें- दिल्ली कूच से पहले किसानों का सम्मेलन, बनी ये रणनीति
Advertisment
JJP national executive  Meeting हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति जननायक जनता पार्टी आगामी 9 दिसंबर को भिवानी में विशाल जनसभा करके अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाएगी। जेजेपी “जन आभार” के नाम से रैली का आयोजन कर गठबंधन सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश हित में करवाए गए कार्यों के लिए उनका व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट करेगी। publive-image जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के हित में जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए जींद की पावन धरा पर 9 दिसंबर 2018 को जननजायक जनता पार्टी का गठन किया था और आगामी 9 दिसंबर को जेजेपी का दो साल का सफर पूरा होने जा रहा है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से भिवानी में जन आभार रैली का आयोजन कर दूसरे स्थापना दिवस को मनाने का निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें- PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण
Advertisment
publive-image JJP national executive  Meeting हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार देने का अधिकार, महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी, बीएसीए वर्ग को पहली बार पंचायत चुनावों में आठ प्रतिशत भागीदारी, ग्रामीण मतदाताओं को “राइट टू रीकॉल” का अधिकार, हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी व निर्माण कार्य शुरू होने आदि अनेकों जन हित में किए गए कार्यों के लिए रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा। -
deputy-chief-minister-dushyant-chautala jjp-national-executive-meeting jjp-jan-aabhar-rally jjp-to-expend-to-other-states
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment