Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण

Written by  Arvind Kumar -- November 21st 2020 04:52 PM -- Updated: November 21st 2020 04:53 PM
PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण

PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण

रोहतक। (अंकुर सैनी) भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई को- वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रॉयल का तीसरा चरण आज से शुरू हो चुका है। रोहतक पीजीआई में आज वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई है। पीजीआई में कुल 200 लोगों ने पंजीकरण कराया है। को- वैक्सीन का टीका लगवाने रोहतक के मशहूर उद्योगपति भी पहुंचे। [caption id="attachment_451160" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Vaccine PGI में 25 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण[/caption] को - वैक्सीन की प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. सविता वर्मा ने बताया कि कुल 200 लोगों ने पंजीकरण कराया है। आज पहले दिन सिर्फ 25 वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई है। फिलहाल, प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि फेज 3 में पहले से बीमार लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। [caption id="attachment_451161" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Vaccine PGI में 25 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण[/caption] यह भी पढ़ें- पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते केंद्र ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात भेजी टीमें  डॉ सविता वर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी वॉलंटियर में किसी तरह की दिक्कत सामने नहीं आई है। अगले 28 दिन के बाद उन्हें को - वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। [caption id="attachment_451158" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Vaccine PGI में 25 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण[/caption] उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए पीजीआई के चिकित्सक व अन्य कर्मचारी भी सामने आ रहे हैं। वॉलंटियर बने उद्योगपति राजेश जैन ने दूसरे लोगों से भी ट्रॉयल में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।


Top News view more...

Latest News view more...