नगर निगम शिमला के चुनाव में इस बार 20 हजार लोग नहीं कर पाएंगे मतदान, अब 83684 रह गए वोटर
हिमाचल में शिमला नगर निगम (MC) के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बार नगर निगम में 20,000 से ज्यादा लोग वोट नहीं डाल पाएंगे। राज्य सरकार ने किया है। इसके मुताबिक MC चुनाव में केवल वहीं लोग वोट देने के लिए पात्र होंगे जो विधानसभा चुनाव में भी शिमला MC एरिया में ही मतदान करते हैं। शिमला शहर में 80 प्रतिशत से आबादी दूसरे क्षेत्रों से आकर यहां बसी हुई है। ऐसे लोगों ने पहले अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में भी वोट बना रखे हैं और शिमला MC में भी मत बना रखा है, लेकिन अब एक जगह की वोट रखना होगा। जो व्यक्ति विधानसभा, पंचायतीराज और अन्य नगर निकाय चुनाव में कहीं और वोट देते हैं, ऐसे व्यक्ति शिमला MC में वोट देने के लिए अपात्र होंगे। MC शिमला में शिमला ग्रामीण, शिमला शहरी और कसुम्प्टी विधानसभा हलके के कई क्षेत्र पड़ते हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के MC की परिधि में रह रहे सभी मतदाता नगर निगम चुनाव में वोट डालने के लिए पात्र है। इससे बाहर के मतदाता शिमला शहर की सरकार यानी पार्षद चुनने के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे। MC शिमला क्षेत्र की परिधि से बाहर का कोई व्यक्ति यदि नगर निगम चुनाव में वोट डालना चाहता है तो उस सूरत में पहले उसे अपने गृह विधानसभा क्षेत्र से वोट कटवाना होगा। इसके बाद शिमला MC एरिया में वोट बनाने के लिए आवेदन करना होगा। साथ में अंडरटेकिंग देनी होगी कि उनका कहीं भी किसी पंचायत, नगर निकाय और विधानसभा में वोट नहीं है। तब जाकर ऐसे व्यक्ति का वोट बन पाएगा और शिमला MC चुनाव में वोट देने का हकदार बन पाएंगा। इसी शर्त की वजह से 20,000 से ज्यादा मतदाता अपात्र हो गए हैं। आखिरी बार 2017 में हुए MC शिमला चुनाव में 1,04,074 लोग मतदाता सूची में शामिल थे, लेकिन नगर निगम अधिनियम में संशोधन के बाद फिलहाल अभी 83,684 मतदाता पात्र रह गए हैं। हालांकि आने वाले दिनों में इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि जब तक चुनावी शेड्यूल आने के बाद भी कुछ दिन तक वोट बन सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची का ड्रॉफ्ट-रोल लेता है। इसलिए गौर करने वाली बात यह है कि जो व्यक्ति अभी शिमला MC में वोट देने की इच्छा रखते हैं और इसी मकसद से अपने गृह विधानसभा हलके में वोट करवा रहे हैं। वह भविष्य में अपने गृह विधानसभा हलके में वोट नहीं डाल पाएंगे। निकट भविष्य में यदि उन्हें दोबारा अपने गृह विधानसभा हलके में मतदान करना है तो इसके लिए उन्हें दोबारा से वहीं प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। यानी पहले शिमला MC से वोट कटवाना होगा। इसके बाद अपने गृह विधानसभा हलके में वोट बनाने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।